ट्रक एसोसिएशन के द्वारा किए गए जाम में दूसरे प्रदेशों आकर फंसे ट्रक ड्राइवरों ने जब शेखपुरा जिला प्रशासन से घर वापसी की फरियाद की तो जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आज ट्रक एसोसिएशन द्वारा जारी चक्का जाम को खत्म करवाया और सड़क को ट्रकों के अतिक्रमण से मुक्त करवाया।

मिली जानकारी के अनुसार मौके पर काफी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों का ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों ने थोड़ा विरोध भी किया। पर पुलिस की सख्ती के बाद वे जाम तोड़ने के लिए तैयार हो गए।
बहरहाल सड़क के दोनों ओर लगे ट्रकों को वहां से हटा दिया गया और लोगों के आवागमन की सुविधा सुचारू रूप से बहाल हो गई।
इस दौरान एसोसिएशन के कई सदस्यों ने जिला प्रशासन के द्वारा ज्यादती करने की बात भी कही।