शेखपुराशोक सन्देश
अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत शिक्षक को दिया श्रद्धांजलि
शेखपुरा जिला में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना के शिकार हुए मध्य विद्यालय गगरी में पदस्थापित प्रधान शिक्षक गौतम पासवान के निधन के उपरांत आज एक शोक सभा आयोजित की गई।
यह शोक सभा में अनुसूचित जाति जनजाति के सचिव शशिकांत आर्य के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस बाबत उन्होंने बताया कि संघ के द्वारा सरकार से उनकी पत्नी के लिये सरकारी नौकरी और सहायता राशि का मांग किया गया है। इसके साथ-साथ अनुसूचित जाति जनजाति संघ के द्वारा भी सहायता राशि दिया गया है।
इस शोक सभा में संघ के संजय कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, हीरादास, धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार, विपिन बिहारी, कृष्ण कुमार, सुधीर कुमार, प्रशांत कुमार इत्यादि कई सदस्य उपस्थित हुए।