जन-समस्याशेखपुरा

बिहार ट्रक एसोसिएशन का घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम का आज चौथा दिन, जिला एसोसिएशन ने प्रेसवार्ता कर रखी अपनी बात

बिहार ट्रक एसोसिएशन का घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम का आज चौथा दिन है। शेखपुरा से बरबीघा तक सड़क के दोनों साइड ट्रकों के खड़े कर देने से आवागमन में लोगों को असुविधा होने की संभावना बढ़ती ही जा रही है।

आज शेखपुरा जिला ट्रक एसोसिएशन के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार राकेश ने बताया कि बिहार सरकार के अव्यवहारिक रवैये के खिलाफ सड़क से संसद तक आवाज पहुँचाया जाएगा। सरकार के खिलाफ पूरा ट्रक एसोसिएशन एकजुट है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा। सरकार को हमारी मांगे माननी पड़ेगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे पर अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे। इस प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी संजय कुमार शर्मा, महासचिव विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित सैकड़ों ट्रक मालिक एवं चालक शामिल हुए।

गौरतलब हो कि बिहार सरकार के द्वारा 14 चक्का और उससे ऊपर के सभी ट्रकों से बालू और गिट्टी का ढुलाई बन्द कर दिया गया है। जिसके खिलाफ एसोसिएशन के लोग सड़क पर उतर गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!