प्रशासनशिक्षाशेखपुरा

शिक्षा बिभाग की समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई आवश्यक निर्देश, शिक्षकों को जल्द वेतन भुगतान करने की कही बात

शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने शिक्षकों के लंबित वेतन के लिये जिला शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर राम को स्पष्ट निर्देश दिया कि वेतन का आवंटन प्राप्त होने पर शिक्षकों को ससमय वेतन भुगतान करना सुनिश्चित करें अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने जिन विद्यालयों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है, वहां मीटर लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि बिना मीटर के बिजली उपयोग में नहीं लाएं।

बैठक में अधिकारियों को निर्देश देती जिलाधिकारी इनायत खान

इसके अलावा उन्होंने सभी विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं की एक बार फिर से जांच कर पानी, शौचालय, बिजली, आवश्यकता के अनुसार बेंच, डेस्क, टेबल, कुर्सी, भवन आदि की समुचित व्यवस्था का भी निर्देश दिया। वहीं उन्होंने पिंजरी एवं तेउस उच्च विद्यालय के बच्चों द्वारा सरकार की योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार किये जाने वाले कंप्लेन को यथा शीघ्र समाधान करने का भी निर्देश दिया। अनुकंपा बहाली के संबंध में भी जिलाधिकारी ने कई निर्देश दिए। मैट्रिक बोर्ड एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का प्रवेश पत्र समय पर नहीं देने वाले प्राचार्य या प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की बात कही।

जिलाधिकारी ने मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) पर डाटा कैप्चर फॉरमैट में आवश्यक डाटा ऑनलाइन नहीं किये जाने पर कार्य पूरा होने तक सम्बंधित कर्मियों का वेतन बन्द करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ (स्थापना) का वेतन पहले से ही बंद कर दिया है।

वहीं निमी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से विस्तृत क्रियान्वयन के संबंध में प्रतिवेदन की मांग की गई है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सादीकपुर के पेयजल की समस्या के संबंध में डीपीओ के द्वारा जानकारी मिलने पर प्राथमिकता के साथ इस कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

बैठक में अभ्यास मध्य विद्यालय में स्थित शिक्षा विभाग के सभी स्कूल और कार्यालय को शिक्षा कंपलेक्स बनाकर गुणवत्तापूर्ण बाउंड्री देने की बात पर चर्चा हुई। उन्होंने सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि मनरेगा के माध्यम से इस कांप्लेक्स को हरा-भरा करें। आज के बैठक में डीपीओ जवाहर प्रसाद, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, डीपीओ सतीश कुमार, डीपीओ राकेश कुमार के अलावे सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!