प्रशासन

दूर हो गया NH 82 निर्माण का लगभग सारा अबरोध, जल्द पूरा होगा सड़क निर्माण

शेखपुरा/बरबीघा
बिहारशरीफ से मोकामा NH 82 के निर्माण का सारा अबरोध खत्म हो गया है। निर्माण के अधिग्रहित भूमि में पहले से बने लगभग सारे मकानों को तोड़ कर सारी जमीनों को NH ऑथोरिटी को सौंप दिया गया है।

इस कार्य को सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर बरबीघा के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक को प्रतिनियुक्त किया गया था।

जिन्होंने अपना काम बिना किसी अड़चन के पूरा कर लिया है। इस बाबत उन्होंने बताया कि बरबीघा से केंवटी गांव तक के सारे बचे-खुचे मकानों को आज तोड़ा गया। वहीं इस गांव में सड़क पर वर्षों से पड़े खंडहर बन चुके एक बस को भी आज हटा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी जमीन मालिकों को उनका मुआवजा भी मिल चुका है। अब एक दो छोटे मकान ही बचे हैं उसको भी जल्द ही अधिग्रहित कर लिया जाएगा।

अब सड़क में कोई बाधा शेष नहीं है। उन्होंने स्थानीय लोगों को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद भी दिया है। गौरतलब हो कि वर्षों से निर्माणाधीन इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। कई लोगों को इससे रोजगार भी सुलभ होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!