शेखपुरा जिले के AIYF के छात्रों ने NDA के 19 लाख नौकरी देने के वादे को लेकर आज समाहरणालय के गेट पर धरना दिया।
इस बाबत धरने के नेतृत्व कर रहे सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने बताया कि विधानसभा चुनाव में NDA ने बिहार के 19 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन युवाओं को अभी तक कोई रोजगार नहीं मिला है।
इसके अलावा उन्होंने रामाधीन कॉलेज में B.Ed की पढ़ाई शुरू करने की मांग के साथ-साथ श्री कृष्ण सिंह पुस्तकालय शुरू करने की मांग की है। वहीं धरने में मौजूद छात्रों ने जिले के सभी पुस्तकालयों को चालू करने की मांग की है।