बिहार में अब तक किसी भी जिले से बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। पशुपालन विभाग ने दोबारा विज्ञप्ति जारी कर दावा किया कि राज्य के किसी भी जिले से मुर्गियों में अस्वाभाविक मौत की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार इस माह में अब तक भेजे गये 531 नमूने भी जांच में निगेटिव पाये गये हैं। पक्षियों में बीमारियों की जांच के लिए भेजे जाने वाले एवियन इन्फ्लूएंजा सर्वेलेंस के नमूनों की संख्या बढ़ायी जा रही है। पक्षियों की अस्वाभाविक मौत के संबंध में प्राप्त हो रही सूचना के आलोक में विभागीय पदाधिकारियों को समुचित तैयारी करने एवं किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए बरबीघा पशु अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनजीत कुमार ने बताया कि बरबीघा प्रखण्ड में भी ऐसा कोई मामला नहीं मिला है। कुछ पक्षी जो पूर्व में मृत पाए गए थे वो विद्युत करेंट लगने की बजह से मरे थे।