सायबर क्राइम के तहत खाते से 50000 की निकासी, मामला दर्ज
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 5 शेरपर के निवासी स्व विष्णुदेव महतो के पुत्र संजय महतो के एक्सिस बैंक के खाते से 50000 की अबैध निकासी हो गई।
जिसकी प्राथमिकी उसने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। इस बाबत संजय महतो ने बताया कि बीते 27 दिसम्बर को उसने अपने खाते से 20000 की निकासी की उसके अगले दिन उसके खाते से दो बार 20000 और एक बार 10000 रुपये की निकासी का मैसेज आया।
इस बात की जानकारी उसने तुरंत शाखा प्रबंधक को दिया। शाखा प्रबंधक ने मामले की जांच कर उचित निदान निकालने की बात कही। इसके बाद कोई उपाय नहीं होने पर उसने बीते 15 जनवरी को बरबीघा थाने में इस बात की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
हालांकि खबर लिखे जाने तक उसके खाते में 40000 रिकवरी का मैसेज आया है पर एकाउंट बैलेंस में वो रुपया शो नहीं कर रहा है। इस मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक की राय नहीं ली गई है।