दुर्घटना
कुँए में गिरने से 90 वर्षीय वृद्घ की हो गई मौत
शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के माफो गांव में एक लगभग 90 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के कुएँ में गिर जाने से मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वृद्घ कैलाश महतो ठंढ में धूप सेंकने के लिये कुँए की मुंडेर पर बैठे थे और अचानक कुँए में गिर गए। जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
वहीं कुछ ग्रामीण जमापूंजी चोरी हो जाने पर मानसिक परेशानी के कारण कुएँ में कूदने की बात भी कर रहे हैं।
इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कि गई गया।