ठंढ के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान के आदेश पर लोगों को ठंढ से बचाने हेतु जिले के शहरी इलाकों में हर चौक-चौराहे एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई।
इस बाबत शेखपुरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि फुटपाथी दुकानदारों, गरीब और बेसहारा लोगों को ठंढ से बचाने हेतु शहर के चयनित स्थलों पर आज से अलाव जलाने का व्यवस्था कर दिया गया है। इसके अलावा गरीबों के बीच सैकड़ों कम्बलों का वितरण भी किया गया है।
उन्होंने बताता कि नगर क्षेत्र के बेसहारा लोगों को ठंढ से बचाने के लिये तीन स्थानों पर रैन बसेरा बनाया गया है। जहां उनके रात गुजारने के लिये सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जो ठंढ के खत्म होने तक जारी रहेगी।