राज्य भर में आज से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हो गया, जो आगामी 17 फरवरी तक चलेगा। समाहरणालय परिसर में जागरुकता रथ रवाना किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम, एडीएम सत्यप्रकाश शर्मा और डीडीसी सत्येंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से इसको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इसके तहत एक जागरूकता रथ निकाला जाएगा जो पूरे जिले में घूम-घूमकर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बतलायेगा और इसके द्वारा लोगों को सड़क पर चलते समय या गाड़ी चलाते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिये, इसके बारे में बताया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आम-जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा।
गौरतलब हो कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय किया है।