खेती-बाड़ीशेखपुरा

गरमा मूंग के बीज के लिये किसान कर सकते हैं 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन

गरमा मूंग का बीज अनुदानित दर पर लेने हेतु कोई भी इच्छुक किसान 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस बात की जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद सिन्हा ने बताया कि किसान अपने खेतों में गरमा मूंग की बुआई करने हेतु कृषि विभाग से पचास प्रतिशत अनुदान पर मूंग बीज की खरीददारी कर सकते हैं। फ़रवरी के प्रथम सप्ताह तक इस जिला को गरमा मूंग का बीज सरकार द्वारा उपलब्ध करा दिया जाएगा।

उसके बाद आवेदन करने वाले किसानों के बीच बीज का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। किसानों को बीज की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होगी, क्योंकि सरकार इस जिला को पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध करा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!