खेल

जोनल जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप 2020-21 संपन्न

शेखपुरा जिले के बरबीघा एस के आर क्रीडा क्षेत्र में आज जोनल जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप 2020-21 संपन्न हुआ। जिसमें बेगूसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद की टीमें भाग ने जिसमें विजेता और उपविजेता टीम मसरक में होने वाले राज्य स्तरीय सब जूनियर हैंडबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष रोशन कुमार के द्वारा खेल परिसर के पूजन से किया गया।

इस बाबत जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल ने बताया कि आज जोनल सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप 2020-21 में 7/0 के अंतर से जहानाबाद को पराजित कर नवादा की टीम विजेता बनी।

नवादा की तरफ से सबसे अधिक गोल 11 नंबर की जर्सी से पूजा कुमारी ने किया। नवादा की टीम में हर्षिता, शिवानी, सुरुचि, प्रेमलता, पूजा रानी, निकिता प्रिया, सुमेधा, रोशनी, छोटी तथा रिशु के साथ टीम कोच रवि कुमार थे।वहीं जहानाबाद की टीम में सलोनी, भारतीय, सलोनी कुमारी, प्रियंका, दीपाली, सुरुचि, सोनम, सुहानी, तनु के साथ टीम कोच अंकित कुमार थे।

मैच के तकनीकी पदाधिकारी के रूप में यशपाल, बबलू कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार,रवि कुमार, अमन कुमार भी मौजूद थे।

इस अवसर पर शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल, जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल, बरबीघा नगर परिषद के अध्यक्ष रोशन कुमार, प्रदेश महिला मोर्चा भाजपा की क्षेत्रीय प्रभारी रेशमा भारती, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी राजीव कुमार उर्फ पप्पू, डॉ वीरेंद्र पांडे, डॉ राम मनोहर प्रसाद, हैंडबॉल संघ के जिला संयुक्त सचिव यशपाल, नेशनल रेफरी बबलू कुमार, स्टेट रेफरी मुकेश कुमार झा, विकास कुमार, रोहित कुमार, सूरज कुमार इत्यादि मौजूद थे ।

 

Back to top button
error: Content is protected !!