खास खबर/लोकल खबर
अभयानंद सुपर 30 की परीक्षा आयोजित, लगभग 500 परीक्षार्थी हुए शामिल
बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद द्वारा संचालित अभयानंद सुपर 30 की प्रवेश परीक्षा शेखपुरा जिले में एकमात्र परीक्षा केंद्र पर आज आयोजित हुई।
अभयानंद सुपर 30 के को-ऑर्डिनेटर शिवम कुमार की देख-रेख में यह परीक्षा बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई। इस परीक्षा में लगभग पांच सौ परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा का संचालन कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार किया गया। इस परीक्षा के संचालन में विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर, समाजसेवी मनोज कुमार, राहुल कुमार, हरेराम कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
ज्ञात हो कि अभयानंद सुपर 30 मेधावी छात्रों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाकर इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए तैयारी करवाता है। बीते वर्षों में इस संस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षाप्रेमियों के बीच काफी ख्याति प्राप्त की है।