समाजसेवा
नगर परिषद बरबीघा ने गरीबों को बांटा कम्बल, ठंढ से बचाने की कवायद
कड़ाके की ठंढ को मद्देनजर रखते हुए अपने नागरिकों को ठंढ से बचाने हेतु नगर परिषद बरबीघा ने कवायद शुरू कर दिया है। नगर परिषद के द्वारा कल शनिवार को निसहाय गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि नगर परिषद के बिभिन्न वार्डो जैसे गंगटी, रामनगर, कोइरीबीघा इत्यादि के 30 निसहाय गरीब लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।
इस मौके पर नगर परिषद के लेखापाल, नागेंद्र कुमार, सोनू कुमार, अनिल कुमार अनल, सुब्रत कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।