जागरूकताप्रशासनशेखपुरा

18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा माह, हो रही है तैयारी

सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आम-जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा। शेखपुरा में भी 18 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ होगा, जो 17 फरवरी तक चलेगा। इस बात की जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम ने दी है।

इस बाबत उन्होंने बताया कि इसके तहत एक जागरूकता रथ निकाला जाएगा जो पूरे जिले में घूम-घूमकर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बतलायेगा और इसके द्वारा लोगों को सड़क पर चलते समय या गाड़ी चलाते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिये, इसके बारे में बताया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आम तौर पर यह पाया गया है कि जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के लोग बिना सुरक्षा साधनों को अपनाए ही गाड़ी चलाते हैं, जिससे अकस्मात दुर्घटना के बाद मौत का खतरा बना रहता है। जिसके लिये लोगों को जागरूक करना बहुत ही जरूरी है। आम लोग जब जागरूक होंगे तभी ये रुक सकता है।

इस कार्यक्रम के तहत सभी पेट्रोल पंपों आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी बैनर के माध्यम से जागरूकता सन्देश देने की तैयारी हो रही है। गौरतलब हो कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!