खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा

जिले के तीन स्थलों पर हुआ covid-19 टीकाकरण का गाजे-बाजे के साथ शुभारंभ, बेहतरीन है व्यवस्था

देश भर में आज से covid-19 के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। पूरी दुनिया के कोरोना महामारी का दंश झेलने के बाद यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है।

शेखपुरा में भी जिलाधिकारी इनायत खान की देख-रेख में आज जिले के तीन स्थानों में पूरे उत्सव के माहौल में इसका शुभारंभ किया गया।

सदर अस्पताल शेखपुरा में जिलाधिकारी इनायत खान के साथ बिधायक विजय सम्राट, सिविल सर्जन डॉ बीर कुंवर सिंह और टीकाकरण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी सिंह और डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने इसका उद्घाटन किया तो वहीं बरबीघा के रेफरल अस्पताल और सिंह हॉस्पिटल में ए डी एम सत्यप्रकाश शर्मा, डी डी सी सत्येंद्र प्रसाद व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।

इस मौके पर उनके साथ टीकाकरण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी सिंह, रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल अरसद, प्रबंधक राजन कुमार के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम में अनुसार पहले चरण के इस टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों की ही टीका लगाया जा रहा है।

सदर अस्पताल में पहला टीका स्वास्थ्य कर्मी निर्मल कुमार को, रेफरल अस्पताल में पहला टीका अस्पताल प्रबन्धक राजन कुमार को जबकि सिंह अस्पताल में पहला टीका प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी पिंटू सिंह को दिया गया। तीनो में टीकाकरण के बाद किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं देखा गया।

आधे घण्टे के इंतजार के बाद तीनों ने किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने की बात कही। आज कुल 280 कर्मियों को टीके का पहला डोज दिया जा रहा है। इसके 14 दिनों बाद सभी को दूसरा डोज भी दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!