शेखपुरा के नए पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा आज लगातार तीसरे दिन भी सड़क पर उतरे। सुबह-सुबह ही उन्होंने पूरे शहर का मुआयना किया, साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को समझाया।
अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही उन्होंने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के कार्य को प्राथमिकता के तौर पर लिया है और उसके लिए हर संभव प्रयास भी कर रहे हैं। तीन दिन से लगातार खुद सड़क पर उतर कर इस दिशा में पहल भी कर रहे हैं। इस जिले में शेखपुरा के अलावे भी कई और ऐसे स्थान हैं, जहां इस तरह की कार्रवाई की बेहद जरूरत है।
इसके अलावा शराबबन्दी, अबैध उत्खनन, नो एंट्री के नाम पर खानापूर्ति बन्द कर इस दिशा में भी पहल करने की जरूरत है। ताकि जनता का भरोसा पुलिस पर कायम हो सके।