राम मंदिर के नवनिर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान की आज से शुरुआत, 27 फरवरी को होगा समापन
आज से पूरे देश में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के नवनिर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान का शुभारंभ हुआ। इसके तहत शेखपुरा जिले के बरबीघा में भी गौशाला से झंडा चौक, थाना चौक, फैजाबाद, बुलाचक होते हुए मारवाड़ी धर्मशाला तक शोभा यात्रा निकाला गया।
तदपुरान्त झंडा चौक पर दीप प्रज्वलित कर कूपन से धन संग्रह अभियान का शुरुआत किया गया। इस बाबत संघ जिला के कार्यवाह अनिल कुमार ने सभी जिलेवासियों से अनुरोध करते हुए इस कार्यक्रम में सहयोग कर राम मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
साथ ही यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े सभी सदस्य अखिल विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, भारत विकास परिषद, भारतीय जनता पार्टी और रामभक्त को आपके द्वार तक पहुँचने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 10, 100 और 1 हजार के कूपन से सहयोग लिया जाएगा। इससे ऊपर का रसीद काटकर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि राम मंदिर निर्माण धन संग्रह अभियान कार्यक्रम का समापन 27 फरवरी को होगा।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रेमी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिरालाल सिंह, अखिल विद्यार्थी परिषद के मुकेश कुमार, मनोज कुमार, नवीन कुमार, पंकज कुमार, व्यबसाई अरुण कुमार, पप्पू, मृत्युंजय, तरुण कुमार सहित कई स्वयंसेवकों ने भाग लिया।