बरबीघा में नो एंट्री और ट्रैफिक व्यवस्था में हो सुधार , भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने नए पुलिस कप्तान से की मांग
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के मिशन चौक से हटिया मोड़ से लेकर शेखपुरा रोड में माउर गेट तक नो एंट्री, मार्केट के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण जैसे मुद्दों को लेकर आज भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार जिले के नए पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा से मिले। उन्होंने इनसे होने वाले हादसों की दुहाई देते हुए आवेदन देकर पुलिस कप्तान से जल्द से जल्द शहर में इसे बहाल करने की मांग की है।
इस बात की जानकारी देते हुए गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान ने जल्द ही इन समस्याओं पर गौर करने और इन्हें फिर से बहाल करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर उनके साथ जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह, युवा मोर्चा जिला महामंत्री राम जाने कुमार व रितेश कुमार भी साथ थे।
गौरतलब हो कि कल मकर संक्रांति के दिन ही समाहरणालय में अनुबंध पर काम करने वाले एक कर्मी की सड़क दुर्घटना में बीभत्स मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा भी किया था। जिसे पुलिसकर्मियों के द्वारा बड़ी चतुराई से अनहोनी होने से पहले ही काबू में कर लिया गया।