प्रशासनशेखपुरा

Covid-19 के टीकाकरण की पूरी हो गई है तैयारी, पूरी सुरक्षा और एहतिहात के साथ कल होगी शुरुआत- DM इनायत खान

कल यानी 16 जनवरी को शेखपुरा जिले में Covid-19 के टीकाकरण की शुरुआत है। इसके तहत आज जिलाधिकारी इनायत खान ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में इससे संबंधित जानकारी मुहैया कराने हेतु मीडिया कर्मियों से मिले। इस ब्रीफिंग में उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार covid-19 का टीका पूर्णतः सुरक्षित है और प्रभावी है तथा इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

ब्रीफिंग में शामिल जिलाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी

टीकाकरण उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर पीड़ित लाभार्थियों के लिए भी सुरक्षित एवं अति-आवश्यक है। कल सरकारी और निजी क्षेत्रों के 280 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण कर इसकी शुरुआत होगी। इसके लिए तीन स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां पूरी सुरक्षा और एहतिहात के साथ लोगों को टीका लगाया जाएगा। जिसमें सदर हॉस्पिटल शेखपुरा में 100 व्यक्ति, रेफरल हॉस्पिटल बरबीघा में 100 और सिंह हॉस्पिटल बरबीघा में 80 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर 5 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रथम चरण में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्करों को चुना गया है। 17 जनवरी से जिले के सभी 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा, जिस की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। अभी तक 3085 व्यक्तियों का कोविंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया है। जिनका प्राथमिकता के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिये सभी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं। सभी टीकाकरण स्थानों पर पेयजल की सुविधा, महिलाओं के लिए अलग कमरे, सभी केंद्रों पर हाथ धोने की सुविधा, अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।

https://pmindiawebcast.nic.in

सभी टीकाकरण केंद्रों का लाइव वेबकास्टिंग किया जाएगा। दूसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा वे लोग जो पहले से भी किसी रोग से ग्रसित होने वाले व्यक्ति को टीका दिया जाएगा। इसके बाद वैक्सीन सभी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति को भी वैक्सीन लेना आवश्यक है।

बताते चलें कि कोरोना टीकाकरण का ये पहला डोज है, इसके 14 दिनों बाद दूसरा डोज भी दिया जाएगा। कोरोना वैक्सीन को 2 डिग्री सेंटीग्रेड से 8 डिग्री सेंटीग्रेड पर भंडारण एवं परिवहन किया जाता है। स्तनपान करने वाली महिलाओं को टीकाकरण नहीं किया जाएगा। सभी टीकाकरण स्थलों पर टीका देने के उपरांत आधे घंटे तक लाभुक को प्रतीक्षा कक्ष में रखा जाएगा। प्रतीक्षा कक्ष में इमरजेंसी कीट की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।आधे घंटे में किसी प्रकार का कोई इफेक्ट नहीं होने पर लाभुक को घर जाने की अनुमति दी जाएगी। सभी टीका केंद्रों को सजाया और संवारा गया है। जिससे उत्साह में और त्योहार के रूप में वैक्सीन दिया जा सके।

इस मीडिया ब्रीफिंग के समय अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, डीआईओ, डीपीआरओ, डीपीएम, सिविल सर्जन के साथ-साथ कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!