मॉडर्न इंस्टीच्यूट में सोमवार से शुरू हो रही है बारहवीं इंग्लिश का क्लास
शेखपुरा जिले के बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट में 18 जनवरी यानि सोमवार से बारहवीं इंग्लिश का क्लास शुरू हो रहा है। यह क्लास झारखण्ड लेक्चरर इलिजिबिलिटी टेस्ट क्वालिफाईड एवं एम ए इंग्लिश लिंग्यूस्टि में रॉंची यूनिवर्सिटी की टॉप 20 शाजिया मैडम के द्वारा लिया जाएगा। संस्थान के द्वारा 10 दिनों का फ्री डेमो क्लास भी दिया जा रहा है।
मॉडर्न इंस्टीच्यूट बायोलौजी एवं इंग्लिश में सफल होने की सौ प्रतिशत गारंटी देता है। संस्थान के निदेशक माेहम्मद शब्बीर हुसैन ने कहा कि वर्तमान समय में अंग्रेजी की शिक्षा यदि नहीं है तो मानो हर शिक्षा अधूरी है।
बारहवीं बायोलौजी क्लास के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि बारहवीं बायोलौजी का क्लास 1 फरवरी से शुरू किया जा रहा है। जिसके बैच का समय सुबह 7 से 8 एवं दोपहर 3 से 4 निर्धारित गया है।
इस सत्र से मिलेंगें पहले से ज्यादा सुविधाएं-
- इस सत्र में प्रत्येक विद्यार्थी को नववर्ष के अवसर पर एक बैग उपहार के रूप में दिया जाएगा।
- बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों का रिपोर्ट- जैसे, परीक्षा का परिणाम (ग्राफ के साथ), उपस्थिति (Attendance), फी की बकाया राशि आदि संस्थान के बेबसाईट पर लौगिन कर घर बैठे देख सकते हैं।
- महीना के अंतिम दिन को प्रत्येक बच्चों की उपस्थिति (Attendance) (टोटल वर्किंग डे, परजेंट एवं अव्सेंट की डिटेल) रजिस्ट्रर्ड नम्बर पर भेजी जाएगी।
- बच्चों का टेस्ट परीक्षा का परिणाम हार्ड कॉपी (प्रिंट किया हुआ) ग्राफ के साथ दिया जाएगा, ताकि प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों का रिजल्ट आसानी से समझ जाएं एवं अपने-स्तर से बच्चों को पढाई पर विशेष ध्यान लगाने की सलाह दे सकें।