शेखपुरा जिला ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार राकेश एवं सचिव संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सरकार की दोहरी नीति एवं काला कानून के खिलाफ बिहार राज्य ट्रक एसोसिएशन के नेतृत्व में पूरे बिहार में 15 जनवरी की मध्य रात्रि से सभी तरह के ट्रकों का परिचालन पूरी तरह से बन्द रहेगा।
वहीं इस सम्बंध में जिला के सभी ट्रक मालिकों ने जिला ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले अध्यक्ष प्रवीण कुमार राकेश के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक भी रखी गई। जिसमें 15 जनवरी की सुबह राजधानी पटना जाने की बात भी किया गया। हालांकि इस सम्बन्ध में जिला ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार राकेश ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला अधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया है।
जिसको लेकर प्रशासन शहर में पूरी तरह से मुस्तैदी से व्यवस्था को लेकर पैनी नजर बनाये हुये है। बन्द के सम्बंध में पूछे जाने पर अध्यक्ष ने बताया कि बन्द विरोध शांतिपूर्ण तरीके से रहेगा। इस सम्बन्द्ध में प्रशासन पूरी तरह से निश्चिन्त रहे।