प्रशासनशेखपुरा

अनिश्चितकालीन चक्का-जाम आंदोलन से सख्ती से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा दिनांक 15 जनवरी 21 को प्रातः राज्य के ट्रक व्यवसाइयों द्वारा चक्का-जाम आंदोलन के प्रस्ताव की सूचना दी गई है। जिसके कारण व्यवसायिक ट्रक का परिचालन रोका जा सकता है। इसलिए सामान्य यातायात एवं व्यापक व्यापारिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी निशांत कुमार के द्वारा जिले के व्यस्ततम मार्गों पर ट्रक खड़ा कर सामान्य यातायात में अवरोड उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए दर्जनों स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसके तहत शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दर्जनों स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है। शेखपुरा प्रखंड क्षेत्र, शेखपुरा नगर, बाजीतपुर पहाड़, रामाधीन कॉलेज मोड़, शेखपुरा प्रखंड संपूर्ण क्षेत्र, बरबीघा प्रखंड क्षेत्र एवं उसके आसपास, हटिया मोड, मिशन ओपी, अरियरी प्रखंड क्षेत्र, शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र, चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र, घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रखंड क्षेत्र में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का निर्देश दिया गया है।

इसके तहत सभी दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस वालों को आदेश दिया गया है कि वे समय पर अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण करने को कहा गया है। ट्रक चालक सड़क पर या सड़क के मध्य में ट्रक नहीं खड़ा करें इससे निपटने के लिए दंडाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं। अनिश्चितकालीन चक्का-जाम आंदोलन से सख्ती से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!