शेखपुरा जिला मुख्यालय स्थित जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश रंजन ने अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए 25 मरीजों को आज मकर सक्रांति के अवसर पर अपने हाथों से परोस कर दही चूड़ा का भोज कराया।
इस बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी मरीजों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया है।
गौरतलब को कि डॉ राकेश लगातार अपने मरीजों और समाज के लोगों की मदद करते रहे हैं। कोरोना काल में भी इन्होंने गरीबों का खूब मदद किया था।