राजनीतिशेखपुरा

पंचायत प्रत्याशी के दही चूड़ा भोज में शामिल हुए विधायक, शिक्षक को भी दिया श्रद्धांजलि

शेखपुरा जिला के चेवाड़ा प्रखंड के छतियारा गाँव में भावी मुखिया प्रत्याशी सावन कुमार के दही चूड़ा महाभोज में राजद विधायक विजय सम्राट भी शामिल हुए। इस अवसर विधायक को लोगों ने जीत की बधाई भी दी।

विधायक ने इस दौरान जनता से सदन तक आवाज उठाने की बात की। साथ ही उन्होंने आनेवाले पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी सावन कुमार को भारी मतों से जीत दिलाने की बात की।

मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष, राजद महासचिव विजय यादव, रविजीत, भवेश भारती सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना के शिकार शिक्षक को दिया श्रद्धाजंलि

वहीं बिधायक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष रुदासी गांव निवासी शिक्षक गौतम पासवान की कल संध्या रोड दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के उपरांत उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया एवं मृतक की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना भी किया। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के अन्य लीग भी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!