गांव को शहर बनाने का विरोध लगातार जारी, नहीं हुई सुनवाई तो हाई कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद के विस्तारीकरण में 3 नए पंचायतों को जोड़ा गया है। इसके बिरोध में लगातार आवाजें उठ रही है। इसी क्रम में आज सामस खुर्द पंचायत के मुखिया कमलेश रविदास और पंचायत के समाजसेवी गुड्डू सिंह, रमेश ठाकुर एवं अन्य लोगों ने पंचायत के लगभग 900 मतदाताओं का हस्ताक्षर युक्त आवेदन लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे।
इस संबन्ध में मुखिया कमलेश रविदास ने बताया कि हमारे पंचायत में 90% आबादी कृषि पर निर्भर करता है। चंद राजनीतिक फायदे के लिये गांव को शहर बनाने में लोग लगे हुए हैं। इससे ग्रामीणों को बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा। साथ ही मुखिया ने यह भी कहा कि यदि जिला प्रशासन की तरफ से मेरे पंचायत को नगर परिषद से मुक्त नहीं किया जाएगा तो हम इसके लिये हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
गौरतलब हो कि इसके पहले तेउस गांव के जनप्रतिनिधि भी इस मामले में जिलाधिकारी को आवेदन दे चुके हैं।