अबैध शराब

देशी शराब निर्माण के लिये छुपा कर रखे गए 200 लीटर से ज्यादा छोबा किया विनष्ट, बरबीघा पुलिस ने की कार्रवाई

शेखपुरा के नए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से मिले कड़े निर्देश के बाद जिले के सभी थानों की पुलिस ने अपने क्षेत्र में अवैध देशी शराब निर्माण को बंद कराने के लिए पुरी ताक़त झोंक दी है।

इसी क्रम में आज बरबीघा थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर और किशनपुर गांव में देसी शराब निर्माण में लगे कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें दोनों गांवों में छुपा कर रखे गए करीब ढाई सौ लीटर शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले छोबा को मौके पर ही बिनष्ट किया गया।

इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि दोनों गांव में भारी मात्रा में देशी शराब का निर्माण की खबर मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। हालांकि किसी को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!