खास खबर

कोविड वैक्सीनेसन हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक, बीडीओ ने दिए कई आवश्यक निर्देश

शेखपुरा जिले के बरबीघा रेफरल अस्पताल में आज कोविड-19 वैक्सीन की तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की चौथी बैठक आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में प्रारम्भ की गई इस बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेन्द्र कुमार सिंहा, प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल अरसद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार, बीसीएम इंदु कुमारी, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार केशरी, शिक्षा विभाग से बीआरपी बिनोद कुमार, सुपरवाइजर रिंकी कुमारी, नगर परिषद से अनिल कुमार अनल, पिरामल स्वास्थ्य से नीरज कुमार, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर प्रशान्त कुमार आदि उपस्थित थे।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह के द्वारा वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई और बैठक के बाद उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण के लिए चयनित सिंह रीसर्च सेंटर का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कोल्ड चैन, दस्तावेज सत्यापन के लिए गठित टीम, प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, विशेष रूप से अवलोकन कमरा जहाँ प्रतिरक्षण के बाद 30 मिनट तक बैठने की व्यवस्था का खास ध्यान रखना है। ताकि किसी को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Back to top button
error: Content is protected !!