शेखपुरा

मछली की गाड़ी लूट-कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, शेखपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

शेखपुरा पुलिस ने लूट की एक बड़ी घटना का उद्भेदन कर घटना के मुख्य आरोपी नवादा जिले चाँदपुर के मनोज कुमार के पुत्र रिषभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल पिछले दिनों पावापुरी से शेखपुरा आ रही एक मछली की गाड़ी को अरियरी प्रखण्ड के रेलवे क्रोसिंग के पास लगभग 1 बजे रात में तीन अपराधियों ने लूट लिया और ड्राइवर को उतारकर गाड़ी ले भागे।

इस घटना को शेखपुरा पुलिस ने चैलेंज के रूप में स्वीकार किया और चंद दिनों में ही घटना का उद्भेदन कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अपराधी मछली की गाड़ी को नवादा जिले के बासोचक में अनलोड कर पकरीबरावां में बेचने जा रहे थे। उस वक्त ही मछली सहित उस गाड़ी को पकड़ लिया गया। उस गाड़ी मालिक से पूछताछ में ऋषभ के नाम का खुलासा हुआ। जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। बाकी बचे दो अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर ने की बात उन्होंने कही है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार युवक नामी साइबर अपराधी है। इसने कई लोगों को ठग कर खूब सम्पति अर्जित किया है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!