शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत दल्लू मोड़ से चांदनी चौक सड़क पर होने वाले अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु नगर परिषद ने विशेष अभियान चलाया। कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश लाल लाल के नेतृत्व में इस अभियान में शेखपुरा थाना पुलिस ने भी सहयोग किया।
इस संबंध में जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश के बाद सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर लगने वाले सभी दुकानों को, जिन्होंने सड़क का अतिक्रमण किया हुआ था, उनको वहां से हटा दिया गया है। साथ ही उन्हें यह भी बता दिया गया है कि दुबारा अतिक्रमण करने पर सख्ती भी बरता जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन इसके खिलाफ अभियान चलाकर शहर को पूरी तरह जाम से मुक्त कराया जाएगा।
इस कार्य में सदर थानाध्यक्ष बिनोद राम ने भी पूरे दल-बल के साथ आकर सहयोग किया। इस अभियान में नगर परिषद के प्रधान लिपिक रंजीत शर्मा, JE मनीष कुमार, गुलाम सरफुद्दीन, गौरव कुमार के साथ अन्य कर्मियों ने भी सहयोग किया। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन शहर को जाम से मुक्त करने के लिये लगातार हर सम्भव उपाय कर रहा है।