दुकान का करकट काटकर चोरों ने दुकान से चुराया लाखों का सामान
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के हटिया मोड़ स्थित नेहा इंटर प्राइजेज नामक मोबाइल दुकान में रविवार की रात दुकान का छत का करकट काटकर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए की संपत्ति चुरा ली।
घटना के सम्बन्ध में पीड़ित दुकानदार महेश कुमार के द्वारा स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। पीड़ित ने बताया कि रविवार की रात्रि प्रत्येक दिन की भांति वह अपना दुकान बंद करके घर चला गया। सोमवार की सुबह जब दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो देखा कि प्लाई का बना हुआ सेलिंग तथा उसके ऊपर लगा हुआ करकट दोनों को काटकर लगभग एक से डेढ़ लाख रूपए से अधिक मूल्य के सामानों के साथ-साथ गल्ले में रखा नगद 12000 रुपया भी गायब था।
पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब हो कि पिछले दिनों भी चोरों ने कई गुमटी में इसी तरह से चोरी कर ली थी।