शेखपुरा

Covid-19 टीकाकरण की सारी तैयारियां पूर्ण, जिलाधिकारी ने किया समीक्षा

शेखपुरा जिला टास्क फोर्स के तहत कोविड-19 के उन्मूलन के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया के संबंध में जिलाधिकारी इनायत खान ने आज अपने प्रकोष्ठ में एक समीक्षात्मक बैठक किया। इस सम्बंध में उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से covid-19 का टीकाकरण जिले में तीन स्थानों पर दिया जाएगा।

सदर अस्पताल शेखपुरा, रेफरल अस्पताल बरबीघा एवं सिंह नर्सिंग होम बरबीघा में टीकाकरण का व्यवस्था किया गया है। पहले चरण में 300 स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को यह टीका लगाया जाएगा। फ्रंट लाइन में लड़ने वाले इन स्वास्थ्य कर्मियों की कुल संख्या 2981 है, जिन्हें बारी-बारी से टीका दिया जाएगा। उन्होंने इसके लिये सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों और अधिकारियों को टीकाकरण पहले उपलब्ध कराया जाय। साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण की सारी प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी, जिसके लिए सभी केंद्रों पर इंटरनेट की व्यवस्था करने का निर्देश भी उन्होंने दिया है।

उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इसका निर्देश दिया है कि ईमानदारी के साथ टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तीन-तीन कमरों को पूरी तरह तैयार रखा गया है। इस कार्य को संचालन करने के लिए प्रत्येक केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी, सत्यापनकर्त्ता, टीकाकर्मी, उत्प्रेरक आदि की प्रतिनियुक्ति कर ली गई है। कोविड पोर्टल पर जिनका नाम-पता होगा, उन्हें ही प्रथम चरण में टीकाकरण किया जाएगा।

डी आई ओ एवं ए सी एम ओ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि इसके लिए 5 चरणों में कार्य किया जाएगा। पहला सुरक्षाकर्मी सैनिटाइजिंग का कार्य करेंगे, दूसरा कोविड पोर्टल पर उसका नाम पता और प्रमाण पत्र की जांच करेंगे, तीसरा टीकाकरण का कार्य करेंगे, चौथा उत्प्रेरक मैसेज देंगे क्या करना है? क्या नहीं करना है? और अंत में वेटिंग रूम में टीका लेने के उपरांत आधा घण्टा रुकना पड़ेगा। कोई साइड इफेक्ट होगा तो तत्काल उसका निवारण कर दिया जाएगा। आधे घंटे तक कोई साइड इफेक्ट नहीं होने पर उन्हें घर जाने दिया जाएगा और इमरजेंसी में उन्हें मोबाइल नंबर भी सुलभ कराया जाएगा। इसके लिए सिविल सर्जन के द्वारा सभी प्रकार की तैयारी को अंतिम अंतिम रूप दे दिया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा भी टीकाकरण के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!