राजनीतिशेखपुरा

संगठन को धारदार बनाने के लिये भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

शेखपुरा जिला में संगठन को धारदार बनाने व पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने हेतु आज भाजपा जिला कार्यसमिति की एक बैठक जिला मुख्यालय के मेहुस मोड़ के पास सम्पन्न हुई।

पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का मंच संचालन जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मंडल स्तरीय दो दिवसीय कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पर चर्चा की गई।

इस बैठक में पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन, डा पुनम शर्मा, शम्भुशरण पटेल, जिला प्रभारी बिरेन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीत प्रभाकर के साथ जयप्रकाश गुप्ता, अरविन्द कुमार, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार, हीरालाल सिंह, राजीव सिन्हा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौतम कुमार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेखा कुमारी सहित सभी प्रमुख कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!