अबैध शराब

बरबीघा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 लीटर से ज्यादा देशी दारू बनाने का कच्चा माल किया विनष्ट, एक फरार अभ्युक्त भी गिरफ्तार

शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना पुलिस ने आज दिन भर शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र के नेतृत्व में इस छापेमारी अभियान में नगर क्षेत्र के नारायणपुर गांव से 100 लीटर से भी ज्यादा देशी दारू बनाने का कच्चा माल बरामद कर उसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।

इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गांव के करीब 100 घरों में देशी दारू का धंधा चल रहा है। शराब कारोबारी दूसरे के खाली पड़े जमीनों यहां तक कि रास्तों में भी जमीन के नीचे कच्चा माल छुपा कर रखते हैं जिन्हें बिना निशानदेही के पहचान पाना भी मुश्किल है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किसी को भी किसी भी सूरत में बख़्शा नहीं जाएगा।

वहीं थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव से अबैध शराब के एक मामले में एक फरार अभ्युक्त अर्जुन चौधरी को धर दबोचा है। यह पिछले कई महीने से फरार था।

Back to top button
error: Content is protected !!