युवा दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में जिला जज पहुंचे सामस विष्णुधाम, CJM भी थे साथ
शेखपुरा
रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के बैनर तले
बरबीघा प्रखण्ड के सामस गांव में आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर युवा दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज जनार्दन त्रिपाठी और सी जे एम संजय सिंह थे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले जिला जज ने CJM के साथ इसी गांव में स्थित उत्तर भारत के मशहूर विष्णुधाम मंदिर में पूजा अर्चना किया।
इस मौके पर उनके पुत्र अमन भी उनके साथ थे। मंदिर प्रांगण में मंदिर के अध्यक्ष व क्षेत्र के मशहूर चिकित्सक डॉ कृष्णमुरारी प्रसाद सिंह, मुंगेर के रिटायर सिविल सर्जन डॉ के. पुरुषोत्तम और पूर्व चिकित्सक डॉ मुनेश्वर प्रसाद सिंह के साथ मंदिर के पुजारियों ने उनका स्वागत किया।
भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेकर वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां रोटरी क्लब के अध्यक्ष निरंजन कुमार पांडे, सचिव दीपक कुमार कौशिक, सदस्य सुरेंद्र प्रसाद ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर आदर्श विद्या भारती के प्रिंसिपल संजीव कुमार, डिवाइन लाइट स्कूल के डायरेक्टर रोहित कुमार, प्रोफेसर बिपिन कुमार भी आमंत्रित थे। सभी अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैल-चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मंच संचालन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने किया वहीं जिला जज व CJM ने वहां मौजुद लोगों को स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में उतारने की बात भी कही। उसके बाद रोटरी क्लब के सदस्यों ने सभी आगन्तुकों को अंग-वस्त्र प्रदान कर दही-चुड़ा का भोज कराकर वहां से विदा किया।