खास खबर
बरबीघा की युवती मिली है दिल्ली में, दिल्ली पुलिस ने भेजा है सूचना
शेखपुरा जिले के बरबीघा की एक युवती दिल्ली में मिली है। दरअसल दिल्ली पुलिस के एक एस आई ने बरबीघा थाने को इस बात की सूचना देकर परिजनों को ढूंढने की अपील की है।
दिल्ली पुलिस ने लड़की का नाम दिशा उर्फ रिमझिम उर्फ रीता कुमारी बताया है। उसके पिता का नाम मनोज कुमार जो किराना दुकानदार एवं दिनकर नगर बरबीघा बताया गया है।
उक्त युवती अभी तुगलक रोड थाना नई दिल्ली में है। किन्ही को इनकी जानकारी हो तो बरबीघा थाना को सूचित करें। लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।