शेखपुरा के नए पुलिस अधीक्षक ने आज अपने कार्यालय में शहर के सभी बस मालिकों के साथ एक बैठक की। जिसमें शहर के यातायात व्यवस्था को सुधारने पर विचार किया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शेखपुरा स्थित बस स्टैंड को ट्रैक्टरों के अबैध पार्किंग से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है। अब यहां सिर्फ बसों का ही ठहराव होगा। बस मालिकों ने भी इस बात पर अपनी सहमति जताते हुए बसों को सड़क पर खड़ा नहीं करने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश देते हुए सभी बसों को बस स्टैंड, गिरिहिंडा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शाहपुर रोड में पार्क करने की बात कही। साथ ही उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था और बिधि व्यवस्था सुधारने के लिये अन्य जरूरी कदम उठाने की भी बात कही है।