शेखपुरा
पुराने जमीन विवाद में जमकर हुई मार-पीट, दो लोग हुए घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
शेखपुरा थाना के औधे गांव में जमीन विवाद में भयंकर मार-पीट हो गई। जिसमें इसी गांव के संजय यादव और उसके पिता गुलाब यादव घायल हो गये। संजय यादव के सर में गम्भीर चोट लगी है।
दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल में मौजूद घायल की भतीजी ने बताया कि संजय यादव अपने घर आ रहा था कि रास्ते में गांव के ही महेंद्र यादव, पप्पू यादव और मुन्ना यादव आदि ने घेरकर ताबड़तोड़ लाठी और डंडे से हमला कर दिया। दोनों के बीच पुराना जमीन विवाद था।
वहीं उसको छुड़ाने गए उसके पिता को भी उनलोगों ने पीट दिया। अस्पताल में मौजूद घायल के परिजनों ने गोली चलने की बात भी कही है। खबर मिलने तक इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।