राजनीति

तेउस पंचायत को नगर परिषद में शामिल करने के बाद मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधियों ने जताया बिरोध, जिलाधिकारी को दिया आवेदन

शेखपुरा
बरबीघा प्रखंड के 3 पंचायतों को नगर परिषद में शामिल करने के बाद लगातार जनप्रतिनिधियों के द्वारा विरोध जताया जा रहा है। राजनीतिक लोग अपने-अपने हिसाब से इसे गलत बता रहे हैं। तो कुछ सरकारी नियमों के हिसाब से इसे गलत ठहरा रहे हैं।

इसी सिलसिले में आज तेउस पंचायत के कई जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को आवेदक सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए इस विस्तारीकरण को गलत बताया है। एक तरफ जहां इस पंचायत की मुखिया सविता देवी और उपमुखिया संतोष कुमार ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है।

अपने आवेदन में उन्होंने लिखा है कि पंचायत की 80% से ज्यादा आबादी कृषि आधारित है, जो गरीबी की मार झेल रही है। ऐसे में यह विस्तारीकरण निराधार व अनुचित है तथा इसे रद्द कर देना चाहिये।

वेबकई और लोगों ने भी जताया है बिरोध

वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के वार्ड नं 17 के पूर्व प्रत्याशी संतोष कुमार शंकु के नेतृत्व में तेउस पंचायत के मिंटू कुमार, पूजा कुमारी, फूलकुमारी देवी ने भी जिलाधिकारी को आवेदन देकर इस पंचायत को नगर में शामिल करने को गलत ठहराया है। दर्ज आवेदन में उन्होंने लिखा है कि इस पंचायत की नगर परिषद से दूरी 10 किलोमीटर है और यहां की 90% आबादी कृषि आधारित है।

वर्तमान में ग्राम पंचायत जिन कार्यों को करती है उसके लिए यहां के लोगों को बरबीघा जाना होगा। जिससे यहां के गरीब मजदूरों को काफी दिक्कत होगा। उन्होंने आवेदन के माध्यम से अपील किया है की इस विस्तारीकरण को रोक दिया जाय।

Back to top button
error: Content is protected !!