शेखपुरा में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग और covid-19 के नियमों के उल्लंघन के मद्देनजर आज जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर दो विशेष टीम बनाकर इसकी जांच की गई। एक टीम की कमान जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखर को वहीं दूसरे टीम की कमान अनुमंडल पदाधिकारी निशांत कुमार को दी गई।
इस बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि गिरीहिंडा बरबीघा, दल्लू चौक, बस स्टैंड में औचक निरीक्षण के दौरान कुल 32 गाड़ियों से कुल 25 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूली किया गया साथ ही सभी छोटे-बड़े यात्री वाहनों को सख्त निर्देश दिया गया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के सभी गाइडलाइन का पालन करना सुनिश्चित करें।
वहीं SDO निशांत कुमार के द्वारा भी जगह-जगह पर गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया गया। इस बारे में निशांत ने बताया कि जिलाधिकारी का सख्त आदेश है कि सभी यात्री वाहनों में covid-19 के गाइड लाइन का पालन जरूरी है।
इसके तहत सभी छोटे-बड़े यात्री वाहनों पर ओवरलोडिंग नहीं करने, सीट से अधिक गाड़ियों पर नहीं बैठाने, हमेशा यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करने का प्रावधान गया। इसका पालन नहीं करने वालों को पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।