NH निर्माण में अवरोधक छोटे-बड़े लगभग 30 मकानों को तोड़ कर हटाने की कार्रवाई जारी
शेखपुरा/बरबीघा
प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत दयालीबीघा गांव में आज मोकामा-बिहारशरीफ NH-82 निर्माण कार्य क्षेत्र में अधिग्रहित जमीन में पूर्व से बने सभी मकानों को तोड़ कर हटाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त नगर परिषद के पदाधिकारी कुमार ऋत्विक और बरबीघा अंचलाधिकारी अशोक कुमार की मौजूदगी में छोटे-बड़े सभी मकानों को तोड़ने की कार्रवाई हो रही है।
इस कार्य में स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग प्रशासन को मिल रहा है। इस सम्बंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यहां छोटे-बड़े लगभग 30 मकानों को तोड़ा जा रहा है। जिसमें 10-12 पूर्ण रूप से और बाकी सभी मकानों का कुछ हिस्सा टूट रहा है।
इसके लिये सभी मकान मालिकों को पहले से ही सूचित कर मकान को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया था। सभी को मुआवजे की राशि भी दे दी गई है। उसके बाद पूरी सावधानी बरतते हुए मकानों को तोड़ा जा रहा है। आस-पास स्थित पोल की बिजली काट दी गई है एवं आस-पास के मकानों को कोई हानि न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
उसके बाद सारी अधिग्रहित भूमि को NH अथॉरिटी को सौंप दिया जाएगा। मौके पर NH ऑथोरिटी के अधिकारी जनार्दन प्रसाद, केंवटी ओ पी थाना के पुलिस बल एवं भारी मात्रा में स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे।