खास खबर/लोकल खबरशिक्षाशेखपुरा

संस्कार पब्लिक स्कूल को मिला C.B.S.E. NEW DELHI से 10+2 (INTER) की मान्यता

शेखपुरा जिले के ख्याति प्राप्त संस्था संस्कार संस्कार पब्लिक स्कूल को C.B.S.E (NEW DELHI) ने 10+2 (इंटर) की मान्यता प्रदान कर दी है।

इस बात की विस्तृत जानकारी निदेशक बिनोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। इस मौके पर जिले के तमाम Electronic & print media की मौजूदगी में C.B.S.E NEW DELHI द्वारा जारी Approval-letter को जारी किया गया।

निदेशक बिनोद कुमार ने इस मौके पर शेखपुरा जिले के जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवीगन, अभिभावक एवं बच्चों को बधाई दिया है। उन्होंने कहा कि यह अभिभावकों एवं जिलेवासियों की सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास का परिणाम है। बताते चलें कि इस विद्यालय में Class-XI (Eleven) का नामांकन अप्रैल 2021 से शुरू होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!