शेखपुरा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर जिले के सभी 534 मतदान केंद्रों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ की उपस्थिति में आज विशेष शिविर लगाया गया। जिसके तहत प्रपत्र 6 (नाम दर्ज करवाने के लिए), प्रपत्र 7 (नाम को विलोपित करने के लिए) एवं प्रपत्र 8 (मतदाता पहचान पत्र में शुद्धिकरण के लिए) और प्रपत्र 8 क (एक ही विधानसभा के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में मतदाता सूची से नाम स्थानांतरण करने के लिए) नागरिकों को दिया गया।

इस दौरान सभी प्रखण्ड पदाधिकारियों ने अपने कार्यक्षेत्र में मौजूद सभी बूथों की सघन निगरानी जारी रखा। जिसमें बरबीघा नगर क्षेत्र में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह के निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 50 के BLO गोपाल कृष्ण झा बूथ से गायब पाए गए।
गौरतलब हो कि कल 11 जनवरी को दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। जिन नागरिकों का 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो रहा है, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए आज सुनहरा मौका दिया गया।
इस बात की जानकारी देते हुए डीपीआरओ शेखपुरा ने बताया कि आज सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने अपने निकट के मतदान केंद्रों पर प्रपत्र 6 लेकर एवं भरकर बीएलओ को दिया। तत्काल बी एल ओ ने भी पावती रसीद संबंधित नागरिकों को प्रदान किया।