शेखपुरा
नवपदस्थापित एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आज शेखपुरा सदर थाना का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक थाना पहुंचने के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान एस पी ने थाना क्षेत्र के आपराधिक गतिविधियों एवं घटनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों से लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के मुद्दे पर भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
इस दौरान वे पुलिस बैरक भी गए एवं वहां मौजूद अन्य सभी संसाधनों का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने शहर में पुलिस की गश्ती बढ़ाने एवं क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसका पूरा ध्यान रखने को कहा। क्षेत्र में हुई लूट, हत्या सहित गंभीर कांडों के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
इसके अलावा एसपी ने कांडों का शीघ्र निष्पादन सहित वारंटी एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती, बैंक एटीएम पर पैनी नजर रखने, शराब कारोबार, अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी आदि का भी दिशा-निर्देश जारी किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष सहित थाने में कार्यरत्त सारे पुलिस कर्मी मौजूद थे।