शेखपुरा
देश के नए कृषि बिल को किसानों को गुलाम बनाने वाला कानून बताते हुए उसे वापस लेने के लिए, एमएसपी पर किसानों के धान की खरीद की गारंटी करने के लिए, किसानों को कर्जमुक्त करने की मांग और दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों में चल रहे किसान संघर्ष के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा (AIKM) द्वारा शेखपुरा जिला मुख्यालय में 12 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन करेगा।
किसान महासभा के जिला सचिव कमलेश कुमार मानव ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली बॉर्डर पर लाखों किसान डेढ़ महीना से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस संघर्ष में अब तक पांच दर्जन किसान शहीद भी हो गए। लेकिन मोदी सरकार वार्ता का नाटक कर देश के किसानों के साथ मजाक कर रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार वार्ता का नाटक बन्द करे और किसानों के साथ सम्मानपूर्वक समझौता करे। जब तक किसानों की मांग सरकार नहीं मानती, धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।