शेखपुरासमाजसेवा

गंगा मनिहारी दुकान ने शेखपुरा गौशाला को दान किया ई-रिक्शा, इससे होगा जानवरों के चारे की ढुलाई

शेखपुरा
कल शनिवार को शहर के एक मात्र गौशाला में बुधौली बाजार स्थित गंगा मनिहारी दुकान के मालिक व पूरे परिवार के द्वारा गौशाला को एक ई-रिक्शा दान में दिया गया। इस दौरान उनका पूरा परिवार गौशाला में मौजूद था।

इस ई-रिक्शे से प्रतिदिन शहर के सब्जी विक्रेताओं के द्वारा फेंकी गई सारी सब्जियों को लाकर गौशाला में पल रहे जानवरों को खिलाया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए गौशाला के सचिव ज्योतिष कुमार ने गंगा मनिहारी के परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन्होंने बहुत ही नेक काम किया है।

इससे दो फायदे होंगे पहला तो गौशाला के जानवरों को चारे के साथ मल्टीविटामिन भी मिल जाएगा, दूसरा शहर को गन्दगी और बदबू से भी छुटकारा मिलेगा। क्योंकि सड़ी-गली व बेकार सब्जियों को दुकानदार जहां-तहां फेंक देते हैं, जिससे बाद दुर्गंध आने लगता है।

साथ ही उन्होंने सभी लोगों से गौशाला के उत्थान हेतु आगे आकर इन दानकर्त्ताओं से सीख लेकर मदद की गुहार लगाते हुए गौ-धन बचाने की अपील भी की है।

Back to top button
error: Content is protected !!