शेखपुरा
मुंगेर और गया के स्कूलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद से सरकार के द्वारा सभी जिलों के स्कूलों में कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इस सम्बन्ध में डीएम के साथ-साथ शिक्षा विभाग के सभी क्षेत्रीय उप निदेशक और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है।
अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान सचिव ने मुंगेर और गया जिले की घटना का जिक्र करते हुए अपने-अपने जिलों के उच्च व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी को कोरोना टेस्ट रेंडमली करने को कहा है। इसके अलावे सभी जिले के छात्रावास में रह रहे बच्चों को भी कोरोना टेस्ट करवाने को कहा है।
गौरतलब हो कि सरकार ने 4 जनवरी से उच्च विद्यालय, कालेज और कोचिंग संस्थान खोलने का आदेश दिया था। इन संस्थानों में कोरोना के गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश जारी किया गया था। हालांकि अभी प्रधान सचिव के इस निर्देश की जिला प्रशासन से पुष्टि नहीं हो सकी है।