दुर्घटना

तालाब में गिरने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

शेखपुरा/बरबीघा
प्रखण्ड क्षेत्र के इस्माईलपुर गांव के तालाब में डूबने से लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बगल के बेलदरिया गांव के काली बिंद के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ गांववालों ने आज शाम में मृतक की लाश को तालाब में देखा।

जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दिया। इस सम्बंध में अपर थानाध्यक्ष बिनोद झा ने बताया कि लाश को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेजने सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।

कुछ स्थानीय लोगों ने मृतक के शराब पीकर तालाब में गिरने की बात कही है। वहीं कुछ लोग पैर फिसलकर तालाब में गिरने की बात कह रहे हैं। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Back to top button
error: Content is protected !!