बरबीघा में एक जमीनी विवाद में दिन भर चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा, नहीं बन सकी बात
शेखपुरा/बरबीघा
नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर सिंडाय में एक जमीन विवाद के मामले में दिन भर हाइ वोल्टेज ड्रामा चला। दरअसल भाजपा नेता के एक नेता का अपने ही एक रिश्तेदार व पड़ोसी से कई वर्षों से जमीन का विवाद चला आ रहा था। जिसमें एक दरवाजे को खोलने के लिये विवाद ज्यादा था। कानूनी प्रक्रिया के तहत आज प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।
इस कार्य के लिए जिला प्रशासन ने कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक को प्रतिनियुक्त किया गया। जब वो दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें वहां भारी भी बिरोध झेलना पड़ा, बाबजूद इसके दरवाजा खोल दिया गया।
उसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने आपसी समझौते के लिये दोनों पक्षों को मिशन ओ पी थाना बुलाकर काफी देर तक समझाने की भी कोशिश की।

मिली जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष के अड़े रहने के बाद यहां बिना समझौते के ही लौटना पड़ गया। इसके बाद कार्यपालक मिशन ओ पी थाना पुलिस को साथ लेकर फिर से घटना स्थल पर जाकर टूटे हुए दीवार में दरवाजा लगाने के लिये दूसरे पक्ष को समझाया।
लेकिन दूसरे पक्ष के अड़े रहने के कारण कार्य पूरा नहीं हो सका। हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी ने इस सम्बंध में कहा है कि दूसरे पक्ष ने दो दिनों का समय लिया है, उसके बाद दरबाजा लगाने की प्रकिया भी पूरी हो जाएगी।